Author:एजेंसी Created Date:April 11, 2025, 05:06 PM

dblive.co.in-समाचार-Trailer of horror series 'Khauff' is out-हॉरर सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर आउट

हॉरर सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर आउट, कमरा नंबर 333 में दिखा खौफ ही खौफ

मुंबई। रजत कपूर, मोनिका पंवार स्टारर अपकमिंग हॉरर सीरीज 'खौफ' का ट्रेलर निर्माताओं ने जारी कर दिया है। नाम की तरह ट्रेलर भी सीरीज के काफी डरावना होने की ओर इशारा करता है जहां मोनिका पंवार के कमरा नंबर 333 में खौफ ही खौफ देखने को मिला है।

2 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में दिखता है कि मधु आंखों में सपने लेकर नए शहर में रहने के लिए आती है और काफी दिक्कतों के बाद उसे एक हॉस्टल का एक ऐसा कमरा रहने के लिए मिलता है, जो रहस्यों और डर से भरा है। कमरा नंबर 333 में वह ठहरती है। लेकिन वह इस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर में खौफ की दास्तान दिखाने की निर्माताओं ने भरसक कोशिश की है और वह सफल भी रहे हैं।

'खौफ' में अभिनेत्री मोनिका पंवार मुख्य किरदार ‘मधू’ के रूप में नजर आएंगी। पंवार ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “ मेरी भूमिका दिलचस्प है, जिसे निभाना मेरे लिए भावनाओं से भरे उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतीपूर्ण रहा। मैचबॉक्स शॉट्स ने खौफ की डरावनी दुनिया को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।“

आठ एपिसोड में बनी इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर के साथ चुम दरांग, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी को भी स्मिता सिंह ने ही लिखा है।

मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनी सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है। निर्देशक पंकज कुमार ने बताया कि यह सीरीज सस्पेंस और हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। उन्होंने बताया, “खौफ का निर्देशन करना रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा रही है। यह सीरीज एक सस्पेंस हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। मैं न केवल कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो लोगों को डराए, बल्कि लंबे समय तक बना रहे।"

‘खौफ’ का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।

Loading...

Loading...



Adds

latest # news

मनोरंजन

ज़रा हटके

Adds